आईआईटी कानपुर और मार्स एंटेना एंड आरएफ सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू

कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) अनुप्रयोगों के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर और स्मार्ट हाइब्रिड इनवर्टर के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण पर सहयोग करने के लिए मार्स एंटेना और आरएफ सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी टिकाऊ ऊर्जा समाधानों में नवाचार को बढ़ावा देगी और भारत में ईवी और ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकियों की उन्नति में योगदान देगी।

आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में घोषित केंद्रीय बजट राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन स्वच्छ तकनीक विनिर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देता है। इसका उद्देश्य घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाना और सौर पीवी सेल, ईवी बैटरी, मोटर और नियंत्रक, इलेक्ट्रोलिसिस, पवन टर्बाइन, उच्च-वोल्टेज ट्रांसमिशन उपकरण और ग्रिड-स्केल बैटरी के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। यह सहयोग अत्याधुनिक अनुसंधान और स्वच्छ प्रौद्योगिकी नवाचार को आगे बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. अमरेंद्र एडपुगंती ने कहा कि मार्स एंटेना और आरएफ सिस्टम के साथ सहयोग अनुसंधान और उद्योग अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाट देगा। जिससे अगली पीढ़ी के स्मार्ट ईवी चार्जर और हाइब्रिड इनवर्टर का विकास संभव हो सकेगा। इस साझेदारी के माध्यम से हम कुशल स्केलेबल समाधान विकसित करना चाहते हैं। जो भारत के बढ़ते ईवी और ऊर्जा भंडारण पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देगा। जिससे भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत आधार मिलेगा।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर