सिविल हॉस्पिटल में खुला जन औषधि केंद्र

लखनऊ,07 मार्च (​हि.स.)। राजधानी लखनऊ के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हाॅस्पिटल मेें 7वें जन औषधि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य व महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। अस्पताल परिसर में जन औषधि केन्द्र खुलने से मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में स्थापित जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीब और सामान्य जनता को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बना रही हैं। इन केंद्रों के जरिए सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाना संभव हुआ है। कार्यक्रम में लखनऊ के सीएमओ डाॅ. एन.बी.सिंह समेत कई अन्य चिकित्सक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर