ठाणे जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ मंत्री द्वारा सम्मानित

मुंबई,9अप्रैल ( हि. स.) । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबितकर, नामदार राम शिंदे द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में सम्मानित किया गया। इस समारोह में ठाणे जिले को निपुण विनायक और वीरेंद्र सिंह तथा स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक अमगोथु श्री रंगा नायक द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सम्मान ग्रहण करते समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे, जिला मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. स्वाति शिंदे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमोल बाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा पूरी मोबाइल मेडिकल यूनिट उपस्थित थी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के विशेष मार्गदर्शन में चयनित गांवों का दौरा किया गया इसके बाद, टेस्ट लिए गए मरीजों की संख्या, आयोजित जांच, गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती माताओं की जांच आदि के संदर्भ में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया गया है। ठाणे जिले में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हर जगह बधाई दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर