गोपीनाथपुर नीलगिरि यार्ड में रेल दुर्घटना परिदृश्य का अभ्यास

खड़गपुर मंडल की मॉक आपदा प्रबंधन एक्सरसाइजखड़गपुर मंडल की मॉक आपदा प्रबंधन एक्सरसाइजखड़गपुर मंडल की मॉक आपदा प्रबंधन एक्सरसाइजखड़गपुर मंडल की मॉक आपदा प्रबंधन एक्सरसाइज

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 28 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को गोपीनाथपुर नीलगिरि स्टेशन यार्ड में बड़े पैमाने पर मॉक डिज़ास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) अभ्यास किया गया। इस संयुक्त अभ्यास में एनडीआरएफ मुंडली (कटक), राज्य प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस, सिविल डिफेंस, स्काउट्स एंड गाइड्स, चिकित्सा टीमें तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया।

अभ्यास के दौरान यार्ड में ट्रेन डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) की एक स्थिति बनाई गई, जिसमें सभी राहत एवं बचाव दलों ने वास्तविक परिस्थिति जैसी कार्रवाई करते हुए, बचाव अभियान, निकासी कार्य, घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार, स्थिति नियंत्रण का प्रदर्शन किया।

सूचना मिलते ही खड़गपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी), एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट (एआरएमई) और क्रेन को तुरंत मौके पर भेजा गया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय एवं वरिष्ठ अधिकारी भी स्थल पर पहुंचे और पूरे अभियान की निगरानी की।

रेलवे, एनडीआरएफ, आरपीएफ, स्काउट्स एंड गाइड्स, चिकित्सा एवं अन्य विभागों के 250 से अधिक कर्मियों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया और आपदा की स्थिति में सामूहिक तैयारी व त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन किया।

दक्षिण पूर्व रेलवे का कहना है कि ऐसे अभ्यास से वास्तविक आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य को और अधिक प्रभावी, समन्वित और समयबद्ध बनाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर