हवाई हमले के परिदृश्य पर शिमला में मॉकड्रिल, शाम को 10 मिनट का ब्लैकआउट
- Admin Admin
- May 07, 2025

शिमला, 07 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला में बुधवार को संभावित हवाई हमले से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शहर के दो प्रमुख क्षेत्रों—जिलाधीश कार्यालय परिसर और संजौली में अपरान्ह चार बजे सायरन बजते ही ऑपरेशन अभ्यास शुरू हुआ। इस दौरान शाम 7:20 बजे पूरे शिमला में 10 मिनट का ब्लैकआउट किया गया, जिसमें सभी दुकानें बंद रहीं और लाइटें बुझा दी गईं।
जिलाधीश कार्यालय में आयोजित ड्रिल के दौरान यह परिकल्पना की गई कि हवाई हमले के कारण राज्य आपदा प्रबंधन कार्यालय में आग लग गई है। चार बजे सायरन बजते ही पूरे प्रशासनिक अमले ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। महज दो मिनट में अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया और जल्द ही पुलिस, एसडीआरएफ, होम गार्ड, सेना और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। सेना ने सबसे पहले भवन की रेकी की और होम गार्ड ने भीतर प्रवेश कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। तीन घायलों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
वहीं शिमला के संजौली उपनगर में संजौली पार्किंग पर केंद्रित मॉकड्रिल की परिकल्पना में हवाई हमले से चार नागरिकों के घायल होने और एक की मौत की स्थिति सामने रखी गई। हमले की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन दल हरकत में आए। 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया और सभी घायलों को रेस्क्यू कर आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया।
इस ड्रिल में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एएसपी रतन नेगी, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने ड्रिल को सफल बताते हुए कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स ने बेहतर समन्वय के साथ अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए सेना की मदद ली जाएगी और आपदा के समय उपयोग की जाने वाली विशेष किट तैयार की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सिविल डिफेंस के लिए अलग से एक कमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि जिला स्तर पर समन्वित प्रयास के साथ इस मॉकड्रिल को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए पुलिस, सेना, होम गार्ड और सिविल डिफेंस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि संचार प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा तथा प्रमुख स्थानों पर सायरन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा