गुवाहाटी, 08 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जनता का अपार आशीर्वाद मिल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में अब डबल इंजन सरकार देश की राजधानी को विश्व के बेहतरीन शहरों में शामिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश