ओलंपिक मेडल के लिए मोदी का काशी से संदेश—नाैजवानों आपको अभी से तैयारी करनी होगी
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

वाराणसी,11 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी के राजातालाब मेहदीगंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए काशी के युवाओं को ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2036 में ओलंपिक भारत में हो, हम इसके लिए लगे हुए हैं। ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नाैजवानों आपको अभी से तैयारी करनी होगी।
सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने खास तौर पर वाराणसी में बने नए स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां सैकड़ों युवा खिलाड़ी निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा, बनारस में आधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं, युवाओं के लिए बेहतरीन सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। हमारी सरकार का बहुत जोर इस पर भी है कि काशी के युवाओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लगातार मौके मिलें। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता का भी जिक्र किया और कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले कुछ महीनों में जैसे ही विकास परियोजनाएं पूरी होंगी, बनारस में आवाजाही आसान हो जाएगी, रफ्तार बढ़ेगी और कारोबार को भी नई उड़ान मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि काशी में सिटी रोपवे का ट्रायल शुरू हो गया है, बनारस अब दुनिया के चुनिंदा ऐसे शहरों में होगा, जहां ऐसी सुविधा होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काशी को सहेजता है, वह भारत की आत्मा को सहेजता है। हमें काशी को निरंतर सशक्त करते रहना है। हमें काशी को, सुंदर और स्वप्निल बनाए रखना है। काशी की पुरातन आत्मा को, आधुनिक काया से जोड़ते रहना है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी