हिसार : फेसबुक मैसेंजर पर जानकार की फोटो लगाकर लगाया तीन लाख का चूना

ठग के खाते में रिश्तेदार से करवाए रुपये जमा हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। साइबर ठग द्वारा फेसबुक मैसेंजर पर फोटो लगा कर तीन लाख की चपत लगाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर थाना पुलिस ने भाटला निवासी कर्मचंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में कर्मचंद ने बुधवार को बताया कि वह भाटला गांव का रहने वाला है और गांव में ही कपड़े की दुकान चलाता है। कर्मचंद ने बताया कि उसके रिश्तेदार कैथल जिले के पाई निवासी राजेन्द्र कुमार के पास उसके फोन पर एक अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत चौधरी बताया। कर्मचंद ने बताया गुरमीत मेरे रिश्तेदार राजेन्द्र के जानकर हैं और उसने फेसबुक मैसेंजर आईडी पर गुरमीत की फोटो लगाई हुई थी और गुरमीत विदेश गया हुआ है। इसके बाद साइबर ठग ने मेरे रिश्तेदार राजेन्द्र के साथ फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग के माध्यम से बात की और मेरे रिश्तेदार राजेन्द्र को वीजा के लिए एजेंट के खाता में तुरंत तीन लाख रुपये डालने के लिए कहा तथा उसने वीजा एजेंट का वाट्सएप नम्बर भी दिया। कर्मचंद ने बताया कि उसके रिश्तेदार के पास उस वक्त तीन लाख रुपए नही थे। इसलिए राजेन्द्र ने मुझे फोन करके तुरंतु एसबीआई बैंक में मोहित राठौड़ के खाते मे तीन लाख रुपये डालने के लिए कहा। इस पर उसने उसी दिन तीन लाख रुपये हांसी एसबीआई मैन ब्रांच कि मशीन से बताए गए खाता नंबर में सात बार में तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसको बाद में पता चला कि जिस खाता मे तीन लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए वह कोई फ्राडं था। इसके बाद उसने तुरंत 1930 पर काल करके आनलाईन शिकायत दर्ज करवा दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर