पहाड़ पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

रामगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के काजू बागान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सोमवार को गागरिया पहाड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि काजू बागान में गागरिया पहाड़ काफी सुनसान इलाका है। ठंड के इस मौसम में वहां लोगों की आवाजाही कम ही रहती है। जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी हैै। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की। लेकिन किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसकी पहचान नहीं की जा सकी।

सभी थानों में भेजी गई मृतक की तस्वीर

पुलिस ने मृतक की पहचान जल्द करने के लिए सभी थानों और आसपास के इलाकों में उसकी तस्वीर भेजी है। सोशल मीडिया पर भी मृतक की तस्वीर वायरल की गई, ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर