मंगोलिया के राष्ट्रपति ने किर्गिजस्तान को मध्य एशिया में 'महत्वपूर्ण साझेदार' बताया

बिश्केक, 21 जुलाई (हि.स.)। मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना खुरेलसुख ने सोमवार को बिश्केक की राजकीय यात्रा के दौरान किर्गिजस्तान को मध्य एशिया में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन्होंने यह टिप्पणी किर्गिज राष्ट्रपति सदिर जपारोव के साथ बैठक के दौरान की।

खुरेलसुख ने कहा, हम सभी क्षेत्रों में, विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को विकसित करने का प्रयास करते हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति जपारोव ने भी कहा कि, मंगोलिया के साथ समग्र सहयोग किर्गिजस्तान की विदेश नीति के विकास की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।

दोनों नेताओं ने व्यापार, परिवहन, कृषि, डिजिटलकरण, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।

बैठक के बाद दोनों देशों के बीच व्यापक साझेदारी स्थापित करने वाली एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही किर्गिज़-मंगोल संबंधों को मजबूत करने के लिए कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी दस्तखत किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर