
गोपेश्वर, 05 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल में पिछले लम्बे समय से बंदरों का आतंक बना है। बुधवार को बंदर ने सरस्वती शिशु मंदिर जा रहे कक्षा एक की छात्रा निहारिका और पूर्णा गांव में आडिट के लिए पहुंची उत्तरकाशी निवासी विमला देवी को बंदरों झपटा मार कर घायल कर दिया है। दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में किया जा रहा है।
पूर्णा गांव के प्रशासक मनोज कुमार ने कहा है कि बुधवार को गांव में आडिट के लिए पहुंची टीम के एक सदस्य विमला देवी पर बंदरों ने हमला कर उनके पैर में दांत से घाव कर दिया।
शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश त्रिवेदी ने बताया कि सरस्वती मंदिर देवाल में पढ़ने वाली छात्रा को बंदर ने घायल किया है। बंदरों की ओर से स्कूल के बच्चों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ बच्चे बंदरों के भय से स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। बंदरों से निजात दिलाता जाय।
प्रशासक मनोज कुमार ने वन विभाग से मांग की है कि इन आंतकी बंदरों से ग्रामीणों को निजात दिलायी जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल