राजस्थान में मानसून सक्रिय, जयपुर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड; कई जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर, 25 जून (हि.स.)। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में सक्रिय हो गया है। जयपुर, सीकर, जालोर, बारां सहित कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने पिछले दस वर्षों का जून महीने का एक दिन में सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यहां 77.8 मिमी (करीब 3 इंच) बारिश दर्ज की गई। इससे पहले जून माह में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा 21 जून 2022 को 47.3 मिमी हुई थी।

सीकर में बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी है। मंगलवार को भी पूरे दिन बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश होती रही। नवलगढ़ रोड पर भारी जलभराव से सड़क नदी जैसी नजर आई, जहां तीन फीट तक पानी भर गया। कई वाहन डूब गए और लोगों को जेसीबी व ट्रैक्टर की सहायता से बाहर निकाला गया। जालोर में मंगलवार देर रात से बारिश शुरू हुई, जो बुधवार सुबह तक रिमझिम के रूप में जारी रही।

बारां जिले में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। पार्वती और बरनी नदियां उफान पर हैं। बरनी नदी पर बना पुल बह जाने से नाहरगढ़-भंवरगढ़ मार्ग अवरुद्ध हो गया है। तीन दिन से यहां रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे कई इलाके टापू जैसे बन गए हैं। कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अजमेर, नागौर, डूंगरपुर और टोंक समेत कई जिलों में मंगलवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। नागौर के डीडवाना में 44 मिमी और टोंक के निवाई में 36 मिमी बारिश हुई।

राज्य में 1 जून से 23 जून तक सामान्य से 133 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिससे खरीफ की फसल और जलस्तर सुधार की दृष्टि से स्थिति अनुकूल बनी है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ स्थानों पर तेज गर्मी बनी रही, जबकि कई इलाकों में मानसून की सक्रियता के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अजमेर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.3 डिग्री रहा। भीलवाड़ा में 34.4 अधिकतम और 25.6 न्यूनतम, वहीं अलवर में अधिकतम 35.6 और न्यूनतम 24.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में तापमान क्रमशः 33.9 और 25.7 डिग्री रहा। पिलानी का अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम 26.7 डिग्री रहा। सीकर में 35.4 और 25, कोटा में 35 और 26.8 डिग्री तथा चित्तौड़गढ़ में 36 और 25.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इसी प्रकार उदयपुर में अधिकतम 34.5 और न्यूनतम 25.6 डिग्री रहा। बाड़मेर और जैसलमेर सबसे गर्म शहर रहे, जहां बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम 30.1 डिग्री, जबकि जैसलमेर में 42.7 और 29.8 डिग्री रहा।जोधपुर में 37.4 अधिकतम और 27.2 न्यूनतम, बीकानेर में 41.2 और 30 डिग्री, चूरू में 39.2 और 29.2 डिग्री, गंगानगर में 42.8 और 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। नागौर में तापमान 37.1 और 28, हनुमानगढ़ में 38.8 और 28.8, फतेहपुर में 37.7 और 28.1 डिग्री रहा। करौली में अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दौसा में यह क्रमशः 35.9 और 26.4 डिग्री रहा। प्रत्यापगढ़ में सबसे कम अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। झुंझुनूं में न्यूनतम तापमान 27.4 और पाली में 25.5 डिग्री रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर