राजस्थान में मानसून सक्रिय: 27 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई नदियां उफान पर
- Admin Admin
- Jun 23, 2025
जयपुर, 23 जून (हि.स.)। राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट प्रभावी है।
राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान सिरोही, राजसमंद, कोटा, बूंदी, बारां और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई। सिरोही के माउंट आबू में रविवार को 7 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे कई नदियां उफान पर आ गईं और गांवों का संपर्क अन्य इलाकों से कट गया। लगातार बारिश से प्रदेश के कई बांधों में जलस्तर बढ़ा है। बूंदी के गुड़ा डेम, जयपुर के छापरवाड़ा, भीलवाड़ा के मेजा डेम और दौसा के मोरेल डेम सहित अन्य जलाशयों में गेज बढ़ने से जलसंचयन की स्थिति मजबूत हुई है।
राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। चांदी की टकसाल क्षेत्र में जलभराव से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ। नागरिकों ने नगर निगम पर नालों की समय पर सफाई न कराने का आरोप लगाया, जिससे पानी की निकासी बाधित रही। सीकर में सुबह 5:45 से 6 बजे तक तेज बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जल भर गया। नवलगढ़ रोड पर पानी भरने से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जिससे पिपराली रोड पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। नारायण सिंह के आवास वाली गली में जलभराव के कारण छात्र ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग पहुंचे। जिले में 15 मिनट में 9 मिमी, श्रीमाधोपुर में 21 मिमी, रींगस में 10 मिमी और लोसल में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
झुंझुनूं में सुबह केवल 10 मिनट की बारिश ने ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। फल मार्केट और पंचदेव मंदिर क्षेत्र में तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। कोटपूतली में सुबह 8 बजे से 9:15 बजे तक की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पावटा बस स्टैंड के पास हाईवे की सर्विस लाइन पर जलभराव हुआ और आसपास के खेतों में भी पानी भर गया। नागौर में सुबह करीब 9:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी है। इंदिरा कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार को मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाए। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। अजमेर में यह क्रमशः 35.1 और 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24.6 डिग्री रहा। वनस्थली (टोंक) में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में तापमान 35.4 अधिकतम और 27.5 न्यूनतम रहा। पिलानी प्रदेश के गरम शहरों में शामिल रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.7 और न्यूनतम 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीकर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज हुआ। कोटा अपेक्षाकृत ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम 25 डिग्री रहा। चित्तौड़गढ़ में यह क्रमशः 33.3 और 25.2 डिग्री रहा, जबकि उदयपुर में 32.4 और 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
बाड़मेर में गर्मी अधिक रही, जहां अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर और गंगानगर सबसे गर्म शहरों में रहे, जहां जैसलमेर में 42.2 और गंगानगर में 42.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 29.7 और गंगानगर का 31 डिग्री दर्ज हुआ। जोधपुर में अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम 25.3 डिग्री, बीकानेर में 41.2 और 28.2 डिग्री, तथा चूरू में 40.6 और 27.5 डिग्री रहा। नागौर में 36.2 डिग्री अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 30.4 डिग्री, फतेहपुर में 37.3 और 26.4 डिग्री, करौली में 35.3 और 27.2 डिग्री तथा दौसा में 37.2 और 28 डिग्री दर्ज किया गया। प्रतापगढ़ में अपेक्षाकृत ठंडक रही, जहां अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम 24.1 डिग्री रहा। झुंझुनूं में 37.5 अधिकतम और 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। वहीं, पाली में यह क्रमशः 33.5 और 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



