उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार

भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 20 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष के हंगामे के चलते सत्र को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। विपक्ष कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।

बुधवार को सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग। सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई। वेल में आकर विपक्षी विधायकों ने विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पीठ की ओर सदन के संचालन में सहयोग की अपील की गई, लेकिन विपक्ष कानून व्यवस्था और पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।

हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही को करीब 11 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। फिर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष नारेबाजी करने लगा और 11.25 बजे सत्र को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। 12 बजे सत्र शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में आकर विरोध करने लगे। पीठ की ओर से बार-बार शांत रहने को कहा गया। विरोध नहीं रुकने पर एक बार फिर सदन को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफियाओं को सरकार में संरक्षण दिया जा रहा है। सरकार विश्वास खो चुकी है।

इससे पहले मंगलवार शाम सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से ही कांग्रेस के विधायक कानून व्यवस्था और पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सदन में रातभर धरने पर बैठे रहे। बुधवार सुबह 11 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर