हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की बैंड टीम जोनल स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना हुई। टीम में गायत्री विद्यापीठ के 25—25 छात्र-छात्राओं सहित बैंड प्रशिक्षक व शिक्षक शामिल हैं। लखनऊ में आयोजित जोनल स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में ब्रास बैंड व पाइप बैंड विधा में बच्चे अपना कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि विगत दिनों हुए राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता के ब्रास बैंड में गायत्री विद्यापीठ की बालक व बालिका टीम ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 06 और 07 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ की टीम देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, सहित दस राज्यों की टीम जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हूनर दिखायेगी।
गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मंडल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने बैंड टीम को उनके प्रदर्शन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन में भी रेलवे के अधिकारियों ने गायत्री विद्यापीठ बच्चे का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला