
रायपुर 17 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र 18 जुलाई तक जारी रहेगा। इस बीच सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के साथ शासकीय संबंधी कार्य संपादित किए जाएंगे। विधायक 18 जून से प्रश्न जमा कर सकेंगे। यह जानकारी आज मंगलवार काे विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल