विधानसभा में खुलासा : बनगांव में दस हजार से अधिक फर्जी मतदाता

बारासात (उत्तर 24 परगना), 11 मार्च (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के पहले फर्जी मतदाता विवाद के सामने आने के बाद मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बनगांव सांगठनिक जिले के तृणमूल अध्यक्ष विश्वजीत दास ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

सूत्रों के अनुसार, बनगांव सांगठनिक जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों बागदा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गाईघाटा और स्वरूपनगर में मतदाता सूची संशोधन का करीब 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

तृणमूल अध्यक्ष विश्वजीत दास ने मंगलवार को बनगांव स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो काम पूरा हो चुका है, उसमें करीब 10 से 12 हजार फर्जी मतदाता पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही एपिक नंबर से दो स्थानों पर वोट प्राप्त हुए। यहां तक ​​कि क्षेत्र में कई मतदाता ऐसे भी हैं जिनका अस्तित्व पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से बनगांव एसडीओ को लिखित शिकायत सौंपी गई है। बताया गया है कि अभी भी काफी काम बाकी है। जब पूरा काम पूरा हो जाएगा तो पूरे आंकड़े सामने आ जाएंगे। हालांकि, बनगांव जिला भाजपा अध्यक्ष देवदास मंडल ने तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बयान का कड़ा विरोध किया।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में नेताजी इंडोर स्टेडियम में फर्जी मतदाताओं का मुद्दा उठाया था और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन मतदाताओं की शीघ्र पहचान करने का निर्देश दिया था। नेता के निर्देश के बाद सुजीत बसु ने मतदाता सूची की शीघ्र समीक्षा की और फर्जी मतदाताओं की पहचान करने का आदेश दिया। फर्जी मतदाताओं को लेकर मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के दो मंत्री सीधे सड़कों पर उतर आए। कोलकाता के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ने घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर