चारधाम यात्रा के लिए अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

देहरादून, 3 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहबि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 12,08,562 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है।
पर्यटन विकास परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। वेब पोर्टल व मोबाइल ऐप पर आज शाम 5 बजे तक कुल 12,08,562 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है। यमुनोत्री धाम हेतु कुल 2,13,330 श्री गंगोत्री धाम के लिए 2,20,625, केदारनाथ धाम 3,97,490 श्री बद्रीनाथ धाम 3,61,160 व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 15,957 यात्रियों ने पंजीकरण किया है। इसके अलावा विभाग के टोल फ्री नम्बर पर 9,326 यात्री जानकारी जुटा चुके हैं।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal