पमशाला एनीकट योजना के कार्यों के लिए 28 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
रायपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे जशपुर जिले के विकासखण्ड फरसाबहार की पमशाला एनीकट योजना के प्रथम चरण हेतु 25 करोड़ दाे लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
योजना के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सामुदायिक महत्व के कार्यों, पर्यटन विकास, भू-जल संवर्धन निस्तारी एवं पेयजल हेतु जल उपलब्ध होगा साथ ही क्षेत्र में परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। योजना के निर्माण कार्यों को पूरा करने मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशाकीय स्वीकृति जारी की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल



