वनरक्षक बनने युवाओं में उत्साह, दूर-दूर से पहुंचे अभ्यर्थी

धमतरी, 1 दिसंबर (हि.स.)। शासकीय नौकरी का युवाओं में अलग ही के्रज है, यही कारण है कि शासकीय विभागों में रिक्तियां निकलने के बाद काफी संख्या में युवा आवेदन जमा करते हैं। वन विभाग में 72 पदों की रिक्तियां के लिए 28 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म जमा किया है। धमतरी में युवाओं के साथ युवतियां व महिलाएं भी काफी संख्या में भाग्य आजमाने पहुंची हैं।

धमतरी के आमातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में बारी-बारी से प्रतिदिन से ढाई हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नापजोख ली जा रही है। यहां युवाओं के साथी युवतियां व महिलाएं की भी भागीदारी देखने को मिल रही है। 72 पदों के लिए प्रदेश भर की हजारों युवा कतार में है। लंबे समय बाद वनविभाग में शासकीय नौकरी के लिए रिक्तियां निकली है। एसडीओ मनोज विश्वकर्मा के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के 23 एवं धमतरी वनमंडल के 49 सहित कुल 72 वनरक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए लगभग 31 हजार आवेदन आए थे। इसमें से लगभग 28 हजार पात्र पाए गए हैं। इसमें हजारों की संख्या में युवतियां भी शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया नियम के तहत चरणबद्ध हो रही है। पांच शिफ्ट में प्रतिभागी फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं।

रोजाना पांच शिफ्टों के तहत प्रत्येक शिफ्ट में 500 सहित लगभग 2500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता टेस्ट दे रहे हैं। चार इवेंट में सौ अंक रखे गए हैं। साथ ही प्रारंभिक दस्तावेज जांच के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। इसके बाद इंडोर हाल में शारीरिक नापजोख लेने के उपरांत पीछे मैदान में भेजा जाता है। जहां दौड़, लंबीकूद, गोलाफेंक आदि इवेंट में सफलता अर्जित करने वाले अभ्यर्थी आगे के लिए क्वालिफाई होगें। फिजिकल पास होने के बाद ही अभ्यर्थी व्यापमं द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर