सरला बिरला विवि में शतरंज प्रतियोगिता के शुभंकर का अनावरण

रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। आगामी 54वीं नेशनल जूनियर और 39वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता के शुभंकर गजराज का अनावरण मंगलवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड शतरंज संघ के बतौर मुख्य अतिथि‍ राज्‍यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने की।

कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि गजराज रणनीति, शक्ति और संतुलित निर्णय का द्योतक है। यही गुण हर उभरते खिलाड़ी को आगे बढ़ने में मदद करते हैंं। उन्‍होंने कहा कि यह शुभंकर प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ खेलने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देशभर से सैकडों युवा शतरंज खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। टूर्नामेंट कुल 11 चक्रों में स्विस पद्धति से आयोजित होगा, जिसमें समय नियंत्रण और खेल संरचना अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी।

वहीं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने तैयारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला शतरंज संघ दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ऋचा संचिता का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर