असली मुद्दों से बहकाने की राजनीति से सावधान रहना जरूरी : राज ठाकरे
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

मुंबई, 09 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को पुणे में कहा कि लोगों को असली मुद्दों से बहकाने की राजनीति से सावधान रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नफरत भड़काने की कोशिशें चल रही हैं। महाराष्ट्र में राजनीति गड़बड़ा गई है। वोट पाने के लिए एक दूसरे के सिर फोड़े जा रहे हैं।
राज ठाकरे रविवार को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में मनसे के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजनीतिक स्तर गिरने पर चिंता जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हर दिन आग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन मुद्दों को महत्व दिया जा रहा है, जिसका आम व्यक्ति के विकास से कोई लेना देना नहीं है। वोट पाने के लिए आपके सिर फोड़े जा रहे हैं। आग लगाई जा रही है, लेकिन हमारे लोग इसे नहीं समझते। उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट के लिए जनता को गुमराह करने के लिए जातिगत मुद्दे उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आपका गुस्सा भड़काया जा रहा है। राज ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों को खुद के काम पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि जिन पदाधिकारियों का आउटपुट अच्छा नहीं रहेगा, उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव