अखनूर सेक्टर में मिले मोर्टार शेल काे बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

अखनूर सेक्टर में एक मोर्टार शेल मिला, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय


जम्मू, 11 फरवरी । जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

------

   

सम्बंधित खबर