मोतिहारी पुलिस की बेहतर पहल, पूरे सूबे में हो रही है प्रशंसा
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
पूर्वी चंपारण,22 नवंबर(हि.स.)। जिला पुलिस की एक बेहतरीन पहल की चर्चा पूरे सूबे में हो रही है।दरअसल पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यहां की पुलिस इन दिनो असहाय व वंचित वर्ग के साथ ही धनाढ्य वर्ग के परिवारो में आयोजित शादियों में सुरक्षा को लेकर पहुंच रही है।
लिहाजा इन शादियो में न केवल हर्ष फायरिंग बल्कि शराब व नशीले पदार्थ का सेवन व अश्लील नाच गानो पर भी विराम लगता दिख रहा है।जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगो के आवेदन पर बीते 20 दिनों में पुलिस ने करीब 100 से अधिक शादी समारोहों में सुरक्षा प्रदान की है।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का मानना है,कि इस पहल से शादी जैसे पवित्र समारोह में नशेड़ियो और बेबजह हर्ष फायरिंग जैसी हरकतो पर विराम लगा है।उन्होने बताया कि जिला पुलिस की यह पहल पूरे लग्न के दौरान जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि अगर किसी थाना क्षेत्र एक ही दिन में अधिक शादियां होंगी तो वहां अतिरिक्त पुलिस बल व चौकीदारो को प्रतिनियुक्त कर निगरानी करायी जायेगी।बहरहाल मोतिहारी जिला पुलिस की इस पहल के बाद सामाजिक राजनैतिक व समाज के विभिन्न वर्गो के साथ पत्रकार लोग भी एसपी को लगातार सम्मानित कर रहे है।इस कड़ी में राजद नेता रविशंकर वर्मा,मो.नसीम,समाजिक कार्यकर्ता बाला सिंह,पत्रकार विनोद सिंह सहित दर्जनों लोगो ने एसपी को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार