मोतिहारी पुलिस ने शराब की आठ भठ्ठियाें काे किया ध्वस्त,738 लीटर देशी शराब बरामद
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

-चार हजार लीटर घोल किया विनिष्ट,चार नाव को किया क्षतिग्रस्त
पूर्वी चंपारण,05 अप्रैल (हि.स.)। जिला के संग्रामपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के लिए बदनाम कोइरगंवा विन्दटोली के चंवर में करीब आठ घण्टा सर्च अभियान चलाते हुए सात सौ 38 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।साथ ही लगभग चार हजार लीटर शराब बनाने वाले घोल को भी पुलिस ने विनिष्ट किया है।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के अनुसार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कोइरगंवा विन्दटोली चंवर में सुबह पांच बजे से दिन दो बजे तक छापेमारी चलाया गया।इस दौरान शराब बनाने वाले आठ भट्टी को ध्वस्त करते हुए दो दर्जन से अधिक ड्रम को तोड़ कर शराब बनाने वाले समाग्री को आग के हवाले कर दिया गया। चवर में आवागमन का मुख्य साधन चार नाव को तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया ।पुलिस टीम को देखते ही कारोबारियों में हड़कम्प मच गया और वे मौके से भाग निकले । पुलिस ने चार कारोबारियों को चिन्हित किया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार हेतु छापेमारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार