केबीसी की हाॅट सीट पर पहुंचा मोतिहारी केन्द्रीय विधालय का छात्र सक्षम 

-आठवी का छात्र है सक्षम

पूर्वी चंपारण,12 नवंबर(हि.स.)। देश के चर्चित जैकपाॅट टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट तक मोतिहारी केन्द्रीय विधालय के आठवी क्लास का छात्र सक्षम रंजन पहुंचा है।

बाल दिवस पर प्रसारित होने वाले केबीसी के विशेष एपीसोड के लिए सक्षम का चयन हुआ है। जिसका प्रसारण 15 नवंबर को होगा।सक्षम मोतिहारी शहर के भवानीपुर जिरात मुहल्ला निवासी प्रणव कुमार का पुत्र है। सक्षम के पिता राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर पिपराकोठी में प्रधान शिक्षक हैं। माता रीना कुमारी गृहिणी हैं।

उल्लेखनीय है,कि इसके पूर्व में मोतिहारी के सुशील कुमार केबीसी जैक पॉट विजेता बन चुके हैं।वही केबीसी के पहले सीजन में मोतिहारी के मिस्कॉट मुहल्ला निवासी संजीव कुमार शाह भी हॉट सीट पर बैठ चुके हैं। चयनित होने के बाद इस एपिसोड का मुंबई में शूटिंग पूरी कर मोतिहारी लौटे सक्षम ने कहा,कि पहले अमिताभ बच्चन को केवल फिल्मो में देखा था। जब हॉट सीट उनके सामने बैठा तो लगा कोई सपना तो नही देख रहा।सक्षम ने कहा कि हमने पहले प्रयास में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा तो लगा मेरा सपना पूरा हुआ। साथ में खुशी भी हो रही थी। पहली बार हॉट सीट पर बैठने पर जरा भी घबराहट नहीं हुई।

सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने बताया कि सवा करोड़ प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था। जिनसे एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रॉ से छह सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसके बाद सक्षम को ऑडिशन के लिए एक माह पहले ही मुंबई बुलाया गया था।फिर उसके बाद शूटिंग के लिए बुलाया गया,अब 15 नवंबर को इसके प्रसारण का इंतजार है।सक्षम के इस उपलब्धि पर केबीसी विजेता सुशील कुमार समेत जिले कई गणमान्य ने उन्हे बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर