
सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में खरखौदा शहर के दिल्ली बाईपास से थोड़ा आगे एक कार
व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव
का पोस्टमार्टम करवाया परिवार को सौंपा और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर के वार्ड संख्या 15 निवासी यूसुफ ने बताया कि उसका भाई
साहिल अपनी मोटरसाइकिल लेकर बवाना दादी से मिलने जा रहा था। जब वह दिल्ली मार्ग पर
कबीर वाटिका के पास पहुंचा तो एक कार चालक द्वारा ओवरटेक करते हुए उसकी मोटरसाइकिल
को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार
हो गया। उसे घायल अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों
ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई
की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना