देसंविवि व वीएमयू लिथुआनिया के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण एमओयू

हरिद्वार, 20 मार्च (हि.स.)। शांतिकुंज स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विस्तार हो रहा है। इस कड़ी में देसंविवि और लिथुआनिया के विततस मैग्नस विश्वविद्यालय (वीएमयू) काउंसिल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर हुआ।

यह एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर कार्य करेगा। इसमें छात्र विनिमय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोध कार्य और शैक्षिक विकास के क्षेत्र में साझा पहल की योजनाएं शामिल हैं।

एक वैश्विक दृष्टिकोण के साथ यह सहयोग छात्रों और शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर दोनों प्रमुखों ने विश्वविद्यालयों के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए नए अवसरों की उपलब्धता की बात की और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। समझौता पर देवसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं वीएमयू रैक्टर प्रोफेसर जूओजस ऑगुटिस ने हस्ताक्षर किया। डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने बताया कि इस सहयोग के माध्यम से शिक्षा और अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों में पाँच वर्षों तक सहयोग के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर