पति की पिटाई से आहत पत्नी ने लगाई फांसी

हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में एक महिला ने पति की पिटाई से आहत होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

हिमांशु कुमार पुत्र राजू सिंह निवासी अजपुरा बेगमपुर थाना नगीना जिला बिजनौर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी बहन शिवानी की शादी छह साल पहले शिवम निवासी आखलोर थाना चरथावल जिला मुजफ्फर नगर यूपी से हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही दहेज के लिए बहन को उसका पति प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर दो महीने पहले उसकी बहन मायके रावली महदूद, हरिद्वार आ गई। तब से चार साल के बेटे रघु व दो साल की बेटी मान्या के साथ वह यहीं रह रही थी। उसने बताया कि कल शिवम यहां आया था और उसने बहन के साथ मारपीट की, जिसके बाद बहन ने आत्महत्या कर ली। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर