शीतलहर छुड़ाने लगी धूजणी, चार शहरों का पारा पांच डिग्री से नीचे
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी हवाओं से असर से प्रदेश के पारे में गिरावट आने लगी है। पारे की गिरावट के साथ ही अब सर्दी ने धूजणी छुड़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के 21 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर, जोधपुर और डूंगरपुर को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं चार शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। आगामी दिनों में इस पारे में और गिरावट आएगी। पारे में गिरावट से पाला पड़ने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों को फसलों को बचाने के लिए उपाय करने की सलाह दी है। 1.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। वहीं शेखावाटी में शीतलहर के चलते पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर शीत दिन दर्ज किए गए तथा कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई। आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट होने की प्रबल संभावना है। इसी दौरान कुछ स्थानों पर शीत दिन रहने की संभावना है। आगामी 4-5 दिनों में राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है। मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर में भी सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, पारा 10 से नीचे
जयपुर में भी सर्दी ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा नजर आया। जयपुर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 1.6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 22.8 और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में शीतलहर के चलते जयपुर के पारे में और गिरावट आएगी।
प्रमुख शहरों का तापमान
माउंट आबू 1.4
सीकर 4.5
चूरू 4.5
संगरिया 4.5
पिलानी 5.6
श्रीगंगानगर 5.8
करौली 6.5
बारां 6.8
चित्तौड़गढ़ 7.2
वनस्थली 7.4
बीकानेर 7.4
जालौर 7.6
जैसलमेर 8.3
अलवर 8.4
अजमेर 8.6
जयपुर 8.7
भीलवाड़ा 8.8
धौलपुर 9
कोटा 9.4
डबोक 9.6
फलौदी 9.8
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश