दूल्हे के भाई की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

मीरजापुर, 03 मार्च (हि.स.)। जिले के लालगंज इलाके में रविवार की रात करीब दो बजे वैवाहिक कार्यक्रम में रस्म अदाएगी के बीच अचानक दूल्हे के भाई के पेट में तेज दर्द उठा। उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से विवाह की खुशियां मातम में बदल गई। इस बीच किसी तरह शादी को सम्पन्न कराया।

हलिया थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव निवासी विजय मौर्य रविवार रात को अपने बड़े बेटे की बारात लेकर बहुती गांव पहुंचे थे। शादी की रस्माें के बीच रात दो बजे के आसपास दूल्हे के छोटे भाई कृष्णा मौर्य (19) के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुंचे, जहा डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।

इधर, दूल्हे के भाई की मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। बारातियों और घरातियों में सन्नाटा छा गया। हालांकि बड़े बुजुर्गां के हस्ताक्षेप से सामाजिक और पारिवारिक रस्माें के बीच विवाह संपन्न कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने साेमवार काे बताया कि घटना रविवार रात की है। परिजनों की ओर से कोई सूचना और तहरीर नहीं दी गई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर