भारी बारिश व बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर के मौसम में आया सुधार

जम्मू, 1 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश व बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम में सुधार आया है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में आंशिक बादलों के बीच से धूप निकल आई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सबसे अधिक 23.0 मिमी बारिश हुई, इसके बाद गांदरबल में 18.5 मिमी और पुलवामा में 15.0 मिमी बारिश हुई। काजीगुंड में 12.2 मिमी, कोकरनाग में 11.2 मिमी, पहलगाम में 7 मिमी, श्रीनगर में 1.4 मिमी और गुलमर्ग में 2.6 मिमी बारिश हुई।

पिछले 24 घंटों में गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट्स में 2.5 सेमी और 3 सेमी बर्फबारी हुई। जम्मू संभाग में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई जिसमें उधमपुर में 21.0 मिमी, रामबन में 16.5 मिमी, बनिहाल में 19 मिमी और जम्मू में 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर