गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग पर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन जारी

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग पर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन जारी


जम्मू, 2 फ़रवरी । जम्मू के आमफला चौक में मूवमेंट कल्कि द्वारा गौ माता को 'राष्ट्र माता' घोषित करने और सख्त गौ रक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहा 105 दिवसीय आंदोलन आज भी पूरी दृढ़ता से जारी रहा। इसी क्रम में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठन ने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए सात दिनों के भीतर गौ रक्षा पर अपना रुख स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा जनता से ऐसे दलों का चुनाव में बहिष्कार करने की अपील की जाएगी।

इसी बीच महाकुंभ में भी मूवमेंट कल्कि का जनजागरण अभियान तेजी से चल रहा है। संगठन के बोर्ड मेंबर मोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में गौ माता की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। मूवमेंट कल्कि ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह न तो गौ तस्करी और अत्याचारों पर रोक लगा रही है और न ही सख्त कानून बना रही है। संगठन ने संकल्प लिया है कि जब तक गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा नहीं मिलता और कठोर गौ रक्षा कानून लागू नहीं होते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

   

सम्बंधित खबर