मूवमेंट कल्की का जन जागरण अभियान 153वें दिन में प्रवेश

मूवमेंट कल्की का जन जागरण अभियान 153वें दिन में प्रवेश


जम्मू, 21 मार्च । मूवमेंट कल्की द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण एवं जन चेतना अभियान ने आज अपने 153वें दिन में प्रवेश कर लिया। इस आंदोलन का उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाना, गौ तस्करी के खिलाफ कठोर कानून बनवाना और सनातन धर्म का एक आधिकारिक बोर्ड गठित करना है।

इसी क्रम में आज प्रगवाल में एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नाथ परंपरा के संत-महंत, धार्मिक गुरु, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महंत पीर खो वाले, महंत सिद्ध सावंखा वाले, महंत जानकी नाथ आश्रम वाले एवं जगम बाबा के अनुयायियों की उपस्थिति ने इस सम्मेलन को गरिमा प्रदान की। मूवमेंट कल्की के सलाहकार प्रीतम शर्मा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें गौ माता, सनातन धर्म और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

संत समाज ने मूवमेंट कल्की के इस अभियान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि गौ माता सनातन धर्म की आधारशिला हैं, जिनकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। संतों ने संकल्प लिया कि वे इस आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे। मूवमेंट कल्की के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित संतों, समाजसेवियों और नागरिकों से आह्वान किया कि गौ माता की रक्षा, सनातन धर्म की पुनर्स्थापना और सनातन बोर्ड के गठन के लिए एकजुट होकर कार्य करें। सभी ने संकल्प लिया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लिया जाता।

   

सम्बंधित खबर