समृद्धि की ओर एक कदम और बढ़ा असम: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 25 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा करके बताया कि राज्य में जब से उनकी सरकार बनी है, तब से प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी होकर 1,54,222 रुपये हो गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उपलब्धि सरकार द्वारा लोगों के लिए अवसर सृजित करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं के कारण संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे आम नागरिक की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और राज्य का समग्र विकास हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर