बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि को जम्मू-कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष दीर्घा में देखा गया
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
श्रीनगर, 29 अक्टूबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को एक दुर्लभ अतिथि आए एक बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि को आज विधान सभा के अध्यक्ष दीर्घा में देखा गया।
बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि को स्पीकर की गैलरी से चुपचाप विधान सत्र का अवलोकन करते देखा गया वह जगह जहां आमतौर पर राजनेता रहते हैं।
स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन में घोषणा की कि ऋषि स्पीकर गैलरी में मौजूद थे जिस पर सभी पार्टियों के विधायकों ने तालियां बजाईं।
ऋषि ने 1993 में गार्डिश के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और तब से वह भारतीय सिनेमा में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और तमिल सहित कई भाषाओं की फिल्मों में दिखाई दिए l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



