बहुउद्देश्यीय शिविर में  58 समस्याएं, 27 का मौके पर निस्तारित

-समाज कल्याण विभाग से बुजुर्ग आलम सिंह मिली कान सुनने की मशीन

गोपेश्वर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम पंचायत नौटी में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 58 समस्याएं दर्ज की। जिसमें से 27 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।

शिविर में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से तमाम प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय स्टॉलों पर 354 से अधिक लोंगों को लाभान्वित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर उसका निराकरण किया जाए। ब्लाक स्तर के अधिकारी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करें और समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए।

शिविर में नौटी, दुगतोली, सुनार ग्वाड, मलेठी, बैनोली, डुंग्री, धानई, छातोली, झुरकंडे, कृषाल, चौंडली, पुडयाणी आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, मुआवजा आदि से जुडी समस्याऐं रखी।

शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूवन नौटियाल ने नंदादेवी राजजात यात्रा पडाव और यात्रा मार्ग के ढांचागत विकास कै वार्षिक योजनाओं में प्राथमिकता देने, होमस्टे का निर्माण सर्वेक्षण के आधार पर करवाने, नौटी में वेटनरी कालेज खोलने और नौटी-नंदासैंण को ईको टूरिज्म के लिए विकसित करने की बात रखी। नौटी ग्राम प्रधान ने नंदादेवी और ऊफराई देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण, मिनि सचिवालय और पंचायत भवन की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं नंदादेवी मार्ग सुधारीकरण की मांग रखी।

शिविर में एलोपैथिक की ओर से 43, होमियोपैथिक 103 और आयुर्वेदिक विभाग ने 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवा वितरित की गई। ग्राम झुरकंडे के बुजुर्ग व्यक्ति आलम सिंह को कान की मशीन दी गई।

शिविर में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेशवरी देवी, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, पूर्व जिप सदस्य भूवन नौटियाल, पूर्व बीकेटीसी उपाध्यक्ष अरुण मैठाणी, ग्राम प्रधान रीना नौटियाल, अन्य जन प्रतिनिधि सहित परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, परियोजना अधिकारी उरेड सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर