नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को

धमतरी, 24 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम में 25 अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक होगी। बैठक हंगामेदार होने की आशंका है, क्योंकि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को सामान्य सभा की बैठकाें का काफी अनुभव है। वहीं नए पार्षदों को यहां सीखने और बोलने का मौका मिलेगा, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

नगर निगम कार्यालय धमतरी में भाजपा पार्टी के महापौर, सभापति और एमआईसी सदस्यों की नई टीम बैठने के बाद पहली बार और निगम में 25 अप्रैल की सुबह 10.45 बजे से सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक शुरू होगी। इसके लिए 24 अप्रैल को निगम कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है।

निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सामान्य सभा में कुल 58 प्रश्न नामांकित किए गए है। जिनमें पहला मौका रामपुर वार्ड के निर्दलीय पार्षद प्रकाश सिन्हा को मिलेगा। वहीं कांग्रेसी, भाजपा के पार्षद भी प्रश्न पूछने वालों में शामिल है। सत्ता पक्ष की ओर से मेयर रामू रोहरा एवं विभिन्न विभागों के सभापति जवाब देंगे।

वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस में धारदार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर के नेतृत्व में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके पहले नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा था, ऐसे में अब उत्तर देने वाले पार्षदों का पासा पलट गया है। इस बार सारे प्रश्नों का जवाब भाजपा की ओर से मिलेगा। भाजपा ने भी इसके लिए व्यापक तैयारी की है और सभा में सटिक जवाब देने की रणनीति भी बना ली गई है। नवनिर्वाचित कई पार्षदों के लिए यह सामान्य सभा पहला अवसर होगा, जिसमें वे निगम की कार्य प्रणालियों से अवगत होंगे। साथ ही प्रश्न पूछकर अपनी शंका-समाधान कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर