नगर परिषद कठुआ शहर के पुराने बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Municipal Corporation Kathua launched anti-encroachment drive in the old market of the city


कठुआ 16 मई । नगर परिषद कठुआ की टीम ने शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ मुख्य बाजारों में हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को नगर परिषद की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा। कईयों ने टीम को आता देख झट से अपना सामान अंदर किया। हालांकि कुछ दूकानदारों ने इसका विरोध भी किया।

शुक्रवार को नगर परिषद कठुआ के सीईओ ने अपनी टीम के साथ कठुआ शहर के मुख्य पुराने बाजार का दौरा किया और दुकानदारों को एक बार फिर चेताया कि दुकानों के आगे बने फुटपाथों और नालियों पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कठुआ ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुख्य पुराने बाजार में अतिक्रमण को लेकर लोगों की शिकायती आ रही थी जिसके आधार पर उन्होंने आज कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कठुआ के पुराने बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाए हुए हैं जिसकी वजह से राहगीरों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सुबह जब सफाई कर्मचारी बाजार की सफाई करने पहुंचते हैं तो नालियों पर हुए अतिक्रमण की वजह से नालियों की सही ढंग से सफाई भी नहीं होती है। उन्होंने अपील की है कि दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर रखें और नालियों पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कठुआ भी मौजूद रहे।

---------------

   

सम्बंधित खबर