सोनीपत: नगर निगम रेलवे भूमि पर बनाएगा नया पार्क

सोनीपत, 14 मई (हि.स.)। सोनीपत

नगर निगम ने हिन्दू कॉलेज के सामने रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर पार्क विकसित करने का

निर्णय लिया है। इस दिशा में महापौर राजीव जैन ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर

रेलवे विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार

को महापौर राजीव जैन ने आसपास की कॉलोनियों के निवासियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया

और रेलवे निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार से दूरभाष पर बातचीत की।

उन्होंने

बताया कि पहले भी रेलवे फाटक के पास रेलवे की भूमि पर सुंदर पार्क बनाया गया था। शिव

नगर, गढ़ी घसीटा और देव नगर जैसी कॉलोनियों की मांग पर अब नए पार्क का प्रस्ताव तैयार

किया जा रहा है। राजीव

जैन ने कहा कि रेलवे फाटक बंद रहने से कॉलोनी निवासी सारंग रोड स्थित पार्क तक नहीं

पहुंच पाते, जिससे उन्हें सैर करने के लिए कोई स्थान नहीं मिलता।

रेलवे से अनापत्ति

प्रमाण पत्र मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर ने मोहल्ला

कोट स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया। वहां गंदगी देख वे नाराज हो गए और अधिकारियों

को नियमित सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने जमीन पर पड़े ट्यूबवेल के स्टार्टर व फ्यूज

के लिए प्लेटफार्म बनाने को कहा और पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी निवासी कल्याण समिति

को सौंपने का सुझाव दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर