यातायात व्यवस्था सुधारने नगर निगम ने दुकानदारों को दी समझाईश
- Admin Admin
- Jun 18, 2025
धमतरी, 18 जून (हि.स.)।शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आमजन को सुगम यातायात का अनुभव दिलाने के उद्देश्य से धमतरी नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार 18 जून को घड़ी चौक से सदर बाजार, विंध्यवासिनी मंदिर तक का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़भाड़ की समस्याओं को गंभीरता से लिया।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सड़क किनारे सामान न रखने, दुकान के बाहर व्यवस्थित तरीके से वाहन रखने, पार्किंग न करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त समझाईश दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि दुकानदारों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो भविष्य में कार्रवाई की जाएगी, जिसमें चालान और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शामिल हो सकती है। इस दौरान व्यापारियों का भी सहयोग मिला, जिन्होंने स्वयं से अपने समानों को व्यवस्थित कर दिया। उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि घड़ी चौक से सदर बाजार से विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में रोजाना भारी भीड़ होती है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है। पुलिस विभाग ने भी कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



