मुरादाबाद में पुलिसकर्मियों ने उत्साह के साथ जमकर होली खेली
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

- पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक के साथ सभी सीओ, थाना प्रभारी रहे मौजूद
मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में शनिवार को पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। शहर के सभी थानों और चौकियों के साथ-साथ पुलिस लाइन में जमकर होली हुई। पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने भी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और डीजे की थाप पर डांस किया। वहीं महिला थाने में भी महिला पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को होली के रंगों से सराबोर किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर जिला पुलिस की मुस्तैदी के चलते शुक्रवार को जिलेभर में छिटपुट घटनाओं के बीच होली का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिस कर्मियों ने उत्साह के साथ होली खेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की होली के लिए आलाधिकारियों ने बड़ा आयोजन रखा था। यहां तक कि पुलिस लाइन में स्पेशल बुलाई गई फायर बिग्रेड की गाड़ी में रंग भरकर डीजे की थाप पर नाच रहे पुलिसकर्मियों को पानी की बौछारों से एक दूसरे को सराबोर किया। आलाधिकारियों के साथ अधीनस्थ पुलिसकर्मियाें ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि होली का त्यौहार हम सभी के जीवन में विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगी खुशियां लेकर आता है। इस त्यौहार पर सभी गिले-शिकवे दूर कर हम एक दूसरे को रंग लगाते हैं, गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हैं, आपसी प्रेम-सद्भाव के संदेश के साथ होली की शुभकामनाएं देते हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, सीओ सदर कोतवाली सुनीता ढहिया, सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल