मुरादाबाद में 10,523 परीक्षार्थियों ने छोड़ी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा
- Admin Admin
- Sep 06, 2025
--मुरादाबाद जनपद में 52 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी): डीआईओएस
मुरादाबाद, 06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) मुरादाबाद जनपद में पहले दिन शनिवार को 52 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न हुई। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 10,523 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 5282 और दूसरी पाली में 5241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में आज पीईटी परीक्षा 52 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न हो गई। रविवार को भी 52 परीक्षा केद्रों पर पैट का एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगा। डीआईओएस ने आगे बताया कि शनिवार को पहली पारी में 23,928 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 18,646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 5282 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 23,928 परीक्षा थी पंजीकृत थे जिसमें से 18,687 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 5241 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



