जीएसटी संशोधन से आसान हुआ व्यापार, देश की अर्थव्यवस्था में होगी बढ़ोत्तरी : मंत्री पंकज चाैधरी
- Admin Admin
- Sep 27, 2025
कानपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। यह लक्ष्य तभी संभव होगा जब व्यापारी वर्ग और देशवासी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लें। बिना आप सबके सहयोग और बिना स्वदेशी के यह संकल्प पूर्ण नहीं हो सकता। यह बातें शनिवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कही।
जीएसटी में किए गए बदलाव से होने वाले फायदों को गिनाने के लिए लगातार मौजूदा सरकार के जनप्रतिनिधि व्यापारियों के बीच पहुंचकर इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आर्य नगर स्थित एक बुक स्टॉल में पहुंचकर वहां के स्वामी दीपक जैन से भी जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए संशोधनों से छोटे, मध्यम और बड़े सभी वर्ग के व्यापारियों को राहत मिली है। अब व्यापार करना और भी आसान हुआ है और इसका लाभ सीधे देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए हर निर्णय का सीधा लाभ आम नागरिक और व्यापारी वर्ग को मिल रहा है। जीएसटी सुधार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
जीएसटी सुधारों से व्यापार जगत को मिली बड़ी राहत को लेकर आज आर्यनगर क्षेत्र में “धन्यवाद मोदी सरकार” नारों के बीच व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



