
मुरादाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले में 33 कुष्ठ रोगी मिले हैं। यह अभियान 18 मार्च तक चलेगा।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार एवं जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल ने विभिन्न ब्लाकों में चल रहे सर्वे में जुटी टीम के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को अर्बन मुरादाबाद में फकीरपुरा क्षेत्र की टीमों के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि महानगर के सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र में टीमें घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों की खोज कर रही हैं। टीमें आठ दिनाें
में 1767092 व्यक्तियों की जांच कर चुकी है। इनमें 768 संभावित रोगियों का निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। जहां उनकी जांच की जाएगी और कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर उनका उपचार आरंभ किया जाएगा। अब तक जिले में 33 कुष्ठ रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। टीम ऐसे घरों में फिर जाएगी जहां पर सभी लोगों की जांच नहीं हो पाई है।
जिला नाभिक टीम के डॉ रामानंद बाजपेई, डॉ नितिन यादव, विनोद कुमार पाल, मनोज कुमार, दानवीर सिंह भी जांच में लगी टीमों के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण रहे हैं।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल