मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

मुरादाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए 10 समर स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलाई जाएंगी।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन 04504/04503 चंडीगढ़ पटना चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 24 अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा, दोनों ट्रेनें 6-6 फेरे लगाएंगी। ट्रेन 04504 चंडीगढ़ से 24 अप्रैल से 29 मई के बीच प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन 04503 पटना से 25 अप्रैल से 30 मई के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन 04302/043001 योग नगरी ऋषिकेश मुजफ्फरपुर योग नगरी ऋषिकेश 22 अप्रैल से 16 जुलाई के बीच चलेगी दोनों ट्रेनें 13-13 फेरे लगाएंगी। ट्रेन 04302 योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार को और ट्रेन 04301 23 अप्रैल से 16 जुलाई के बीच मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन 04030/04029 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 18 मई के बीच चलेगी दोनों ट्रेन 8-8 फेरे लगाएंगी। ट्रेन 04030 22 अप्रैल से 17 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी ट्रेन 04029 23 अप्रैल से 18 मई के बीच मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच चलेगी दोनों ट्रेन 24-24 फेरे लगाएगी। ट्रेन 04012 दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी ट्रेन 04011 दरभंगा से 23 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। रेलगाड़ी 04213/04214 अयोध्या कैंट-आनंद विहार-टर्मिनल अयोध्या कैंट आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच चलेगी दोनों ट्रेन 36-36 फेरे लगाएगी। ट्रेन 04213 अयोध्या कैंट से 20 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी ट्रेन 04214 आनंद विहार टर्मिनल से 21 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल