
जनपद वासियों को वितरण होगा यह गंगाजल
हमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थल प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब समाप्त हो चुका है। इस महाकुंभ में देश विदेश के करोड़ों लोगों ने त्रिवेणी संगम प्रयागराज में पहुंच डुबकी लगा स्नान किया। अभी भी प्रदेश के विभिन्न जनपद, ग्रामीण व कस्वा क्षेत्रों के लोग इस महाकुम्भ पवित्र स्नान से वंचित रह गए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नान से वंचित लोगों का ख्याल व उनके कुम्भ स्नान की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के लिए गंगा जल भेजने के आदेश दिए थे। जिससे कि कोई भी व्यक्ति स्नान से वंचित न रहे। इसी आदेश के तहत कुम्भ मेला में ड्यूटी में गये जनपद के फ़ायर ब्रिग्रेड व जवानों के जरिये मंगलवार को 25 हजार लीटर गंगाजल जनपद में भेजा गया है। यह गंगा जल आज जनपद के मुख्यालय पहुंचा। महाकुंभ प्रयागराज से आये इस जल का वितरण जनपद मुख्यालय के स्टेडियम में जनपद के अपर जिलाधिकारी की देख रेख में वितरण कर टेंकरो के जरिये भिजवाया जा रहा है। हमीरपुर प्रशासन ने बताया कि त्रिवेणी संगम महा कुम्भ प्रयागराज से आये इस जल का वितरण 100-100 लीटर के हिसाब से जनपद की सभी ग्राम पंचायतों ,नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के आदेश पर भेजा जा रहा है। बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुसार यह जल सभी जनपद के आमजन को वितरण किया जाएगा। जिससे महाकुंभ स्नान से वंचित रहे लोगों की मंशाओं को पूर्ण किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा