हिसार : अवैध संबधों के चलते पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी हरिकेश की हत्या
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त रॉड बरामदहिसार, 5 मार्च (हि.स.)। उकलाना पुलिस ने पाबड़ा निवासी हरिकेश उर्फ पप्पू की हत्या के कारणों से पर्दा उठा दिया है। हरिकेश की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। पकड़े गए आरोपी गांव के ही कपिल के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है। थाना प्रबंधक उप निरीक्षक गुरमिंदर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को पाबड़ा निवासी हरिकेश का शव नागरिक अस्पताल में रखा होने की सूचना मिली। सूचना पर नागरिक अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को गांव पाबड़ा निवासी अमित ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोटें मारकर हरिकेश की हत्या करने के बारे में शिकायत दी। उसने बताया कि 28 फरवरी की सुबह उसे सूचना मिली कि हरिकेश को उसके खेत में किसी ने चोट मार दी है। सूचना पर वह अपने ताऊ के लड़के के साथ खेत में गए तो हरिकेश उर्फ पप्पू की बॉडी लहुलुहान अवस्था में सरसों के खेत में पड़ी थी। उसके सिर से खून निकला रहा था। हरिकेश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाते समय रस्ते में उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रबंधक उप निरीक्षक गुरमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी कपिल और मृतक हरिकेश उर्फ पप्पू की पत्नी के नाजायज संबंध थे। कपिल ने हरिकेश उर्फ पप्पू की पत्नी के कहने पर रॉड से चोटें मारकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त रॉड बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर