-आरोपी बोला अपमान का बदला लेने के लिए की थी हत्या
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
25 अक्टूबर को निवाड़ी थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले के आरोपी को पुलिस ने सोमवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से आरोपी घायल हो गया है । उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हो गई है ।
एसीपी क्राइम ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि 25 अक्टूबर को निवाड़ी के आबूपुर में में अशोक नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें वहीं के रहने वाले अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । पुलिस तभी से ही आरोपी की तलाश कर रही थी। निवाड़ी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि सोमवार की रात में आरोपी अमित डिडौली से रेगुलेटर की तरफ जाने वाला है। पुलिस ने इसी के मद्देनजर रेगुलेटर के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी पता चला कि अमित उधर से गुजर रहा है। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें अमित घायल हो गया और वहीं पर गिर गया। उसे पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में अमित ने बताया है अशोक से उसका जमीन का विवाद चल रहा था इसको लेकर मृतक हमेशा उसके साथ बदसलूकी करता रहता था। एक दिन तो उसके पिता को भी उसने थप्पड़ भी मार दिया था और उसके बाद भी कई बार उसे अपमानित किया। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने 10 अक्टूबर को पिस्टल से गोली चलाकर अशोक की हत्या कर दी और फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली