अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,दो पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल
- Admin Admin
- Nov 01, 2024
पूर्वी चंपारण,01 नवंबर(हि.स.)।जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सरैया पंचायत के वार्ड नं.3 में अपहृत लड़की को बरामद करने और अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगो ने हमला कर दिया। जिसका वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने सख्त कदम उठाया है।
एसपी ने बताया है,कि घटना दो दिन पुरानी है,लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। ग्रामीणों के हमला में एक पीएसआई और चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गए है। घटना के बाद 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पांच हजार इनाम घोषित किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है,जिसको लेकर अरेराज डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है,कि बीते शनिवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों के अपहरण की सूचना मिली थी। जिस मामले में लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी।जिसके बाद पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए बुधवार को एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया।वही बरामद लड़की के निशानदेही पर पुलिस दूसरी लड़की के बरामद करने के लिए पूर्वी सरैया पंचायत में गई थी। जहां आरोपी युवक के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना में पीएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया और चौकीदार मुन्ना कुमार पासवान को भी गंभीर चोट लगी है।इधर घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और हमलावर पर पांच-पांच हजार के इनाम की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार